संतकबीरनगर, जून 26 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में मौसम में हो रहे उतार व चढ़ाव से बीमार हो रहे लोग जिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंच रहे हैं। चिकित्सक ऐसे मरीजों को दवा के साथ सफाई व परहेज करने की सलाह देकर घर भेज रहे हैं। ओपीडी सुबह खुलते ही पर्ची काउंटर पर मरीजों की लंबी कतार लग जा रही है। मरीज किसी तरह से एक रूपए की पर्ची कटवाकर ओपीडी हाल में पहुंच जा रहे हैं। फिजीशियन विभाग के डाक्टर के कक्ष में सर्दी, जुकाम व बुखार के मरीज पहुंच रहे हैं। डॉ. मॉज फारुखी ने बताया कि मौसम में एकाएक बदलाव हो जा रहा है। कभी धूप तो कभी बारिश हो रही है। इससे लोग अधिक बीमार हो रहे है। ऐसे लोगों को सबसे पहले तो खानपान व सफाई का विशेष सवाधानी बरतनी होगी। यदि परिवार के किसी एक सदस्य को यह परेशानी हुई तो संक्रमण का अधिक संभावना रहती है। सभी को...