सिमडेगा, जुलाई 5 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। मौसम में बदलाव का असर मानव के साथ दुधारू मवेशियों और पालतू पशु में भी हो रहा है। तापमान में उतार-चढ़ाव की वजह से ग्रामीण इलाके में मवेशियों और पालतू जानवरों की तबियत खराब होने की सूचना है। दुधारू मवेशियों में गाय, भैंस और बकरी बीमार हो रहे हैं। पशु पालकों की मानें तो मवेशी चारा खाना बंद कर रहे हैं। इससे उनका शरीर कमजोर हो रहा है और दूध में कमी आ रही है। मवेशी के बीमार होने और दूध के उत्पादन में कमी से पशु पालक भी परेशान हैं। वैसे तो जिले के ग्रामीण इलाकों में पशु चिकित्सालय बनाया गया है। लेकिन अधिकतर पशु चिकित्सालय बंद रहते हैं। इस कारण ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। पशु पालक सुभम यादव, कुणाल ग्वाला आदि ने कहा कि वे लोग बकरी अथवा मुर्गी के बीमार होने पर बाहर से दवा खरीदते हैं। इससे उन्हें पा...