बस्ती, जून 14 -- बस्ती, हिटी। मौसम में आए उतार-चढ़ाव के बीच जिला अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में वॉयरल इंफेक्शन वाले रोगियों की संख्या बढ़ गई है। बारिश के बाद भी तपिश कम नहीं हुई। इससे लोग डायरिया, पेट दर्द और सर्दी-जुकाम व खांसी से पीड़ित होकर अस्पताल पहुंच रहे। वहीं, वार्ड में भर्ती ज्यादातर मरीज अपने घर से पंखा मंगवा रहे। चूंकि, अस्पताल के पंखे सिर्फ दिखावा बने हुए हैं। जिला अस्पताल के महिला वार्ड, मेडिकल वार्ड, इमरजेंसी और अन्य वार्ड में घर से लोग पंखा लाकर गर्मी से निजात पाने की कोशिश में हैं। चिल्ड्रेन वार्ड में भी यही हाल है। भर्ती बच्चों को गर्मी से बचाव को तीमारदार खुद हाथ का पंखा लिए सहारा बने हुए हैं। पीआईसीयू में कुछ हद तक राहत है, चूंकि यहां ऐसी है। चिल्ड्रेन वार्ड में भर्ती बच्चे गर्मी से उबल रहे। ज्यादातर बच्चे डायरिया की च...