रुद्रप्रयाग, जून 29 -- बीती रात से हो रही भारी बारिश के चलते रविवार को सोनप्रयाग में यात्रियों पर विशेष निगरानी रखी गई। सरकार के निर्देशों के बाद सुबह 10 बजे बाद यात्रियों को सोनप्रयाग से आगे नहीं जाने दिया गया जबकि इससे पहले सुबह 5 हजार यात्री धाम को रवाना हुए। केदारनाथ से लौटने वाले यात्रियों को पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों की देखरेख में वापस गौरीकुंड भेजा गया। जनपद में लगातार बारिश हो रही है। शनिवार को रातभर हुई बारिश से सोनप्रयाग में मुनकटिया में केदारनाथ हाईवे बाधित रहा। हालांकि पहाड़ी से मलबा पत्थर रुकते ही पैदल चलने वाले यात्रियों को आगे जाने की अनुमति दी गई। पुलिस सुरक्षा में उन्हें डेढ़ किमी दूर शटल सेवा की सुविधा से गौरीकुंड पहुंचाया गया। करीब 5 हजार यात्री सुबह 10 बजे से पहले केदारनाथ रवाना हो गए। वहीं सरकार द्वारा 48 घंटे यात्र...