नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- Tips to choose drinking water vessel according to the season : आपने अकसर डॉक्टर को सेहतमंद बने रहने के लिए रोजाना 3 लीटर पानी पीने की सलाह देते हुए कई बार सुना होगा। पानी पीने से ना सिर्फ पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है बल्कि शरीर से विषाक्त पदार्थ बाहर निकलते हैं, त्वचा स्वस्थ व चमकदार बनती है और वेट कंट्रोल करने में भी मदद मिलती है। ये तो हुए पानी पीने के फायदे, लेकिन क्या आप यह भी जानते हैं कि पानी के असल फायदे लेने के लिए उसे किस मौसम में किस बर्तन में डालकर पीना चाहिए? अगर नहीं तो आइए जानते हैं पानी से जुड़े पूरे फायदे लेने और कई रोगों से निजात पाने के लिए किस मौसम में किस बर्तन में पानी भरकर पीना चाहिए।गर्मियों में पिएं घड़े में भरा पानी गर्मियों के मौसम में ज्यादातर लोग फ्रिज में रखा ठंडा पानी पीते हैं। फ्रिज का...