गौरीगंज, अगस्त 3 -- अमेठी। संवाददाता रविवार को जिले में सीजन की सबसे तेज बारिश हुई। खेत से लेकर शहर तक जलभराव की स्थिति बन गई। सरूवावा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक पक्के मकान की छत गिर गई। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं बरसात से किसानों के चेहरे खिल उठे और जिन किसानों ने अब तक धान की रोपाई नहीं किया था उन्होंने रोपाई का काम शुरू कर दिया। रविवार की सुबह करीब 6 बजे से शुरू हुई बरसात लगभग तीन घंटे तक तेज रफ्तार से जारी रही। इसके बाद दिनभर रुक-रुककर वर्षा होती रही। आसमान में काले बादल छाए रहे और दिनभर सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए। भारी वर्षा से गांवों के साथ-साथ शहर में भी जलभराव हो गया। कई जगह पानी इतना भर गया कि लोगों को घरों से निकलने में परेशानी हुई। अमेठी के सरूवावा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से रामदेव के घर की छत गिर गई।...