प्रयागराज, सितम्बर 10 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के के. बनर्जी सेंटर ऑफ एटमॉस्फेरिक एंड ओशन स्टडीज के सिल्वर जुबली वर्ष पर बुधवार को 'ग्लोबल वार्मिंग के परिदृश्य में चरम मौसम और जलवायु घटनाएं विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के डॉ. अखिलेश कुमार मिश्रा ने हाल ही में शुरू किए गए मिशन मौसम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मौसम की एक-दो दिन की भविष्यवाणी में कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। बीएचयू के प्रो. राजीव भाटला और प्रो. आरके मल ने चरम मौसम की घटनाओं के प्रभावों पर चर्चा की। प्रो. एचके पांडे ने ग्लोबल वार्मिंग के जलविज्ञान पर प्रभाव पर व्याख्यान दिया। इंटरडिसिप्लिनरी स्टडीज की निदेशक प्रो. शांथी सुंदरम मुख्य अतिथि थीं। स्वागत केंद्र के समन्वयक प्रो. शैलेन्द्र राय न...