नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। करीब 8 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने उतरे रोहित शर्मा और विराट कोहली बारिश से प्रभावित मैच में बुरी तरह फ्लॉप हुए थे। भारत के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने दोनों के फेल होने का दोष एक तरह से मौसम को दिया है। उन्होंने कहा कि बारिश की वजह से ऐसा हुआ। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को एडिलेड में सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला होना है। मैच से एक दिन पहले मीडिया से बातचीत में कोटक ने विराट और रोहित के प्रदर्शन पर उठे सवालों को खारिज किया। सितांशु कोटक ने कहा, 'मैं ऐसा नहीं सोचता। उन्होंने आईपीएल खेला और तैयारी भी बहुत अच्छी रही है। जैसा कि मैंने कहा कि मुझे लगता है कि मौसम का निश्चित तौर पर बड़ा किरदार र...