नई दिल्ली, जून 18 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी दिल्ली के मौसम में हुए बदलाव ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है वहीं हवा की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक बुधवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 81 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है। मार्च महीने की 16 तारीख के बाद अब वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 100 से नीचे आया है। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में बुधवार की शाम को तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई थी। इस दौरान हवा की गति भी 40 किलोमीटर प्रति घंटे से ऊपर रही थी। इसके चलते दिल्ली की हवा में घुले-मिले प्रदूषक कण काफी हद तक साफ हो गए हैं। सीपीसीबी के मुताबिक बुधवार को दिल्ली का सूचकांक 81 के अंक पर रहा। एक दिन पहले मंगलवार को सूचकांक 104 के अंक प...