बुलंदशहर, जुलाई 30 -- सावन महीने की शुरुआत से कभी बारिश तो कभी धूप-छांव के चलते अधिकांश लोग वायरल संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। सर्दी, जुकाम, बुखार और खांसी से लोग सबसे ज्यादा पीड़ित हैं। इसके अलावा त्वचा रोग भी लोग बीमार हो रहे हैं। निजी और सरकारी अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में करीब 1427 से अधिक मरीज पहुंचे। मौसम में बदलाव के चलते लोगों को बीमारियों ने घेर लिया है। बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं, तेज धूप निकलने की वजह से लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है। इसी मौसम की वजह से वायरल संक्रमण बढ़ रहा है। लोग सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी, त्वचा रोग व अन्य बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। मंगलवार को शहर के जिला अस्पताल में सुबह से लंबी लाइन लगी रही। पर्चा...