संतकबीरनगर, नवम्बर 4 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल क्षेत्र में इस साल मौसम ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। लगातार सूखे जैसे हालात और समय पर वर्षा न होने से धान की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है। खेतों में नमी की कमी और जलस्तर गिरने से बालियां पूरी तरह नहीं बन पाईं, जिससे पैदावार में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। किसानों ने बताया कि धान की रोपाई के समय से लेकर बालियां पकने तक बारिश न के बराबर हुई। जिन किसानों ने पंपसेट या ट्यूबवेल से किसी तरह सिंचाई की भी, उनके खेतों में लागत ज्यादा और उत्पादन बेहद कम रहा। ऐसे में न तो मेहनत का फल मिला और न ही लागत की भरपाई हो पाई। बहबोलिया, कटेला, बाराखाल, खर्चा, भरवलिया पाण्डेय आदि जगह के किसानों का कहना है कि इस बार बारिश न होने से फसल पूरी तरह चौपट हो गई। जिससे ...