अररिया, नवम्बर 19 -- भरगामा। निज संवाददाता पिछले पखवाड़े बेमौसम हुई मूसलाधार बारिश से किसान अब तक नहीं उबर पा रहे हैं । भारी बारिश से प्रखंड क्षेत्र मे धान एक ओर जहां धान उत्पादक किसानों को काफी नुकसान हुआ है। अब भी गहरी खेतों में पानी जमा रहने तथा ऊंचे जमीन में अत्यधिक नमी रहने की वजह से अगली गेहूं और मक्का बुआई में लेट हो रही है। इस स्थिति से किसान अपने आप को काफी और असहज महसूस कर रहे हैं। अब खेतों से पानी घटने के बाद धान की फसल को कटवाने में किसान जुट गए हैं। धान फसल को अपनी खेतों में लगी पानी के बीच से निकलकर बोझा को उठाकर धूप में सुखाने को वे अथक मेहनत कर रहे हैं। हालांकि बताया जा रहा है कि भरगामा पंचायत, रामपुर आदि पंचायत, रहरिया, मानुलहपट्टी, खजूरी, मौजाहा, जयनगर , बरमोतरा आदि गांवों में अब भी सैकड़ों एकड़ में लगी धान के खेतों में एक ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.