जमुई, नवम्बर 4 -- झाझा । नगर संवाददाता मौसम की मार ने क्षेत्र के किसानों के चेहरों से खुशी छीन ली है। मोंथा चक्त्रवाती वर्षा से धान के खड़े फसल एवं कटे फसल बर्बाद हो गए हैं जिन्हें देखकर किसान दुखी हैं। खेतों में ही अंकुरित हो गए कटे धान की अधोगति देख कर किसानों को लगता है जैसे सांप सूंघ गया हो।किसानों ने कृषि मंत्री को पत्र लिख कर खेती में हुई क्षति को लेकर सरकार से मुआवजे की मांग की है। लगातार बारिश से खेतों में खड़ी एवं काट कर रखी धान की फसल के बर्बाद होने को लेकर कृषि मंत्री से उनके कृषि विभाग के द्वारा धान को हुए नुकसान को लेकर अपनी चिंता से कृषि मंत्री को अवगत कराया है। मंत्री के नाम प्रेषित अपने अभ्यावेदन में किसानों ने लिखा है कि झाझा प्रखंड क्षेत्र में लगातार हुई चक्रवाती वर्षा से धान के खड़े फसल एवं कटे फसल बर्बाद हो गए हैं। मोंथा ...