संतकबीरनगर, सितम्बर 9 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिले में रुक-रुक कर बारिश शुरू होने से वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जिला अस्पताल में इसके मरीजों की संख्या 4 सौ से अधिक हो रही है। डॉक्टरों मरीजों की जांच के बाद दवाएं तो लिख कर घर भेज रहे हैं फिर भी अस्पताल की ओपीडी में इन मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। ईएनटी विभाग के चिकित्सक के न रहने से मरीजों को वापस लौटना पड़ा। दवा लेने के लिए भी कड़ी मशक्क्त करनी पड़ी। सोमवार की सुबह करीब नौ बजे से मरीज जिला अस्पताल में पहुंचना शुरू हो गए। दोपहर 11 बजे तक मरीजों की संख्या और बढ़ गई। चिकित्सकों के कक्ष तक मरीजों की कतारें लग गईं। इस बीच परिसर में काफी ज्यादा भीड़ हो गई। कतारों में लगे मरीजों में आपसी नोकझोंक भी होती रही। जबकि यहां तैनात गार्ड समय-समय पर लोग को कतारों में ...