बिहारशरीफ, मई 12 -- अधिक जगह रहने पर लेंगे सर : पेज 5 मौसम की मार के कारण नीरा बन नहीं रही, ताड़ी पीने वाले जा रहे जेल पिछले एक पखवारे में ताड़ी पीने वाले दर्जनों लोगों को भरना पड़ा जुर्माना उत्पाद अधीक्षक ने कहा, ब्रेथ एनालाइजर में अल्कोहल मिलने पर होती है गिरफ्तारी शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मौसम की मार के कारण नीरा बन नहीं पा रही। नीरा से गुड़ बनाने का काम तो पहले से ही अधर में है। इस बीच ताड़ी पीने वालों पर उत्पाद विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है। हाल यह है कि 20 रुपये की ताड़ी पीने वाले को 5500 रुपये तक का जुर्माना भरकर जेल जाने से बचना पड़ रहा है। नीरा बेचने का लाइसेंस लेने वाले हीरा चौधरी सहित कई लोगों ने कहा कि गर्मी नहीं पड़ने के कारण नीरा बन नहीं पा रही है। पहले भी नीरा की बिक्री नाम मात्र की ही थी। ताड़ी बेचने पर पाबंदी है। ऐसे में ...