नई दिल्ली, मई 14 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली में एक बार फिर झुलसाने वाली गर्मियों का दौर शुरू हो गया है। बुधवार को लोग तेज धूप और गर्म हवा के थपेड़ों से परेशान रहे। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों में दिल्ली का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। राहत की बात यह है कि अभी लू की स्थिति बनने के आसार नहीं हैं। राजधानी के ज्यादातर इलाकों में बुधवार सुबह से ही तेज धूप निकली, जो दिन चढ़ने के साथ ही और तीखी हो गई। दिन के समय कड़ी धूप के चलते लोगों को गर्म हवा के थपेड़ों का अहसास भी हुआ। इससे खुले में काम करने वाले और दोपहिया वाहन चालकों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। मंगलवार को भी दिन के समय खासी धूप रही थी, लेकिन शाम के समय तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई थी। इससे हवा में नमी की मात्रा बढ़ी और न...