कटिहार, जनवरी 29 -- कटिहार। मौसम के बदलते तेवर के बीच मंगलवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में अहले सुबह घने कोहरे की चादर से लिपटा रहा। इस दौरान पछुआ हवा के प्रवाह के कारण कनकनी की स्थिति बनी रही। इस दौरान राष्ट्रीय उच्च पथ एवं स्टेट हाइवे पर वाहन चालकों को परिचालन में परेशानी हुई। वहीं दिन के उजाले में हेड लाइट जलाकर वाहन परिचालन की विवशता बनी रही। हालांकि सुबह के आठ बजे के बाद खिली हुई धूप निकलने के बाद ठंड से राहत मिली। अन्य दिनों की अपेक्षा मंगलवार को बाजार में भी चहल-पहल जारी रहा। मौसम पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि अगले गुरुवार तक दिन का तापमान 23 डिग्री पर यथावत बना रहेगा। जबकि रात के तापमान में लगातार गिरावट की संभावना है। उन्होंने बताया कि इस दिन खिली हई धूप रहने की संभावन...