बरेली, जनवरी 24 -- मौसम में बदलाव हो रहा है ऐसे में बच्चों की सेहत पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। जिसके चलते बच्चे गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। जिला अस्पताल स्थित बच्चा वार्ड में बीते 24 घंटे में भर्ती हुए सात बच्चों में जानलेवा कोल्ड डायरिया की पुष्टि हुई है। जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में शुक्रवार को दोपहर एक बजे तक 14 बच्चे भर्ती हुए। जिसमें नौ बच्चे कोल्ड डायरिया, तीन निमोनिया और दो बच्चे बुखार की चपेट में हैं। कोल्ड डायरिया से ग्रसित बच्चों को वार्ड के दूसरे विंग में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। वहीं स्टाफ ने परिजनों को विशेष साफ-सफाई रखने को भी कहा है। इस संबंध में जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप ने बताया कि बीते कुछ दिनों से सुबह धूप खिल रही थी, वहीं शाम से ठंड का असर तेजी पकड़ रहा है। जिसके चलते बच्चे डायरिया औ...