ऊधमसिंह नगर, दिसम्बर 20 -- उत्तराखंड के तराई इलाकों में बढ़ती ठंड और भीषण शीतलहर को देखते हुए प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है। ऊधमसिंह नगर जिले में कड़ाके की ठंड के कारण अब सभी स्कूलों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव कर दिया गया है। शनिवार को प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र ने आने वाले दिनों में तराई के क्षेत्रों में भारी शीतलहर की चेतावनी दी है। प्रशासन का मानना है कि इतनी सुबह स्कूल जाने से बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है, इसलिए छात्र हित में यह निर्णय लिया गया है। नया नियम आगामी 22 दिसंबर से लागू होगा और अगले आदेश तक जारी रहेगा। इसके तहत जिले के सभी सरकारी, प्राइवेट, सहायता प्राप्त स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र अब सुबह 9:30 बजे से पहले नहीं खुलेंगे और दोपहर...