मुजफ्फर नगर, नवम्बर 21 -- जनपद इन दिनों धीरे-धीरे ठंड के आगोश में आने लगा है। मौसम में परिवर्तन होने से लोग सर्दी, खांसी, जुकाम के साथ बुखार व गले में इन्फेक्शन की चपेट में आ रहे हैं। इन दिनों जिला चिकित्सालय में मरीजों की काफी भीड़ बढ़ गयी है, वहीं प्राइवेट अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या काफी है। जनपद में सुबह और शाम के समय ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है। मौसम परिवर्तन होने के कारण लोग बहुतायत में बीमार पड़ रहे हैं। इन दिनों सबसे अधिक सर्दी, खांसी, जुकाम के साथ लोग बुखार की चपेट में आ रहे हैं। मौसम परितर्वन होने के कारण लोगों को हो स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जिला चिकित्सालय में मरीजों की काफी भीड़ बढ़ी हुई है। जिला चिकित्सालय में इन दिनों एक हजार से अधिक मरीजों के पर्चे विभिन्न रोगों के उपचार कराने वालों के बनाए जा रहे हैँ। इनमें सबसे अधिक मौ...