गंगापार, फरवरी 22 -- मौसम कि बेरुखी और असंभावित गर्मी ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। रवी की मुख्य फसल गेहूं और सरसों प्रभावित होते दिख रहे हैं। माघ महीने से पड़ रही गर्मी और धूप के कारण गेहूं का विकास जहां पूरी तरह से रुक गया है तो वहीं ,सरसों की फसल में माहू रोग लगने लगा है। किसानों का कहना है कि गेहूं की अच्छी पैदावार के लिए अभी ठंड का पड़ना अत्यधिक आवश्यक है। बदले मौसम में ठंड गायब सी हो गई है। दिन तो दिन रात में भी धीरे-धीरे ठंड का असर खत्म सा हो गया है। परिणाम स्वरूप गेहूं की फसल का अपेक्षित विकास रुक गया है। कोटर, रेंगा, चंद्रोदया, लोहरा के किसान लल्लू प्रसाद त्रिपाठी, रजनीश तिवारी, कमलेश तिवारी, ओंकारनाथ असर्फी लाल यादव, राजेंद्र प्रसाद आदि ने बताया कि वैसे भी हमारे क्षेत्र न्याय पंचायत सुजनी के लगभग दो दर्जन गांवों में पानी के अभ...