सिमडेगा, नवम्बर 12 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। मौसम की बेरुखी का असर मवेशियों के चारे पर भी दिखने लगा है। बेमौसम बारिश और बिहार के पुष्कर और सोनपुर मेला के कारण मवेशियों के चारे की कीमतें लगातार बढ़ रही है। बढ़ती महंगाई के कारण आर्थिक रुप से कमजोर पशु पालक अपने मवेशियों को आहार देने में परेशान है। जिले में पशुपालन को लेकर भी किसान जागरुक नहीं है। किसानों का कहना है कि अगर महंगाई इसी तरह बढ़ेगी तो अपने पशुओं के लिए कुटी और चोकर के रुप में चारा कहा से लाएगें। फिलहाल जिले में पशु पालक 1400 रुपए प्रति बोरा चारा खरीद रहे है जो सभी किसानों के लिए संभव नहीं है। पशुपालक भीम प्रसाद, संजय, बिनित, नीरज, धर्मेश यादव, सुरेंद्र ग्वाला ने बताया कि एक माह पूर्व चोकर 1200 रुपए प्रति बोरा की दर से बिक रहा था। प्रति बोरे में दो सौ रुपए की महंगाई बढ़ी है। इध...