बेगुसराय, अप्रैल 11 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। आगामी दो से तीन दिनों तक मौसम की बेरुखी रह सकती है। आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। इस दौरान तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। मौषम के इस बदलाव को लेकर कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सतर्क रहने एवं खेतों में लगी विभिन्न रब्बी फसलों को बचाने के उपाय करने की सलाह दी है। इसके अलावा आम एवं लीची के मंजरों के बचाव के उपाय भी कृषि वैज्ञानिकों ने बताए हैं। खोदावंदपुर कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय सह प्रधान वैज्ञानिक डॉ. रामपाल ने बताया है कि जहां वर्षा होने से एक ओर मूंग, तिल, सूरजमुखी आदि फसलों को अंकुरण कार्य में लाभ पहुंच सकता है, वहीं खेतों में अत्यधिक नमी हो जाने से बीज सड़ने और जड़ सड़न जैसी समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं। इसको देखते हुए किसान खेतों ...