मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 7 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। चार व पांच अक्टूबर को भारी वर्षा, जलजमाव और कई अप्रत्याशित प्राकृतिक घटनाओं से ट्रेनों के परिचालन पर काफी असर पड़ा। उत्तर-पूर्व रेलवे क्षेत्र में ओएचई (विद्युत आपूर्ति) एवं ट्रैक फेलियर के कारण कई ट्रेनों को समस्तीपुर मंडल से होकर चलाया गया। समस्तीपुर डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा ने कहा कि मौसम की बाधाओं से निबटने के लिए नई व्यवस्था बहाल की गयी है। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पुलों, ट्रैकों और सिग्नलिंग सिस्टम की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों एवं अधिकारीयों को तैनात कर दी गयी है। जो सतत निगरानी करेंगें। प्रतिकूल मौसम, रूट डायवर्जन और बढ़े हुए परिचालन दबाव के बावजूद हमारे कर्मचारियों ने अथक प्रयासों से एक भी दिन रेल सेवा को बाधित नहीं होने दिया गया। यात्रियों की सुरक्ष...