अमरोहा, फरवरी 27 -- बुधवार सुबह से जिले में मौसम की चाल बदली नजर आई। आसमान में तेज हवा के साथ बादल उमड़े। बारिश के आसार बन गए। सरसों उत्पादक किसानों की चिंता बढ़ गई। बारिश व ओलावृष्टि से फसल को भारी नुकसान हो सकता है। मंगलवार रात से जिले में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। रातभर तेज हवा के साथ आसमान में बादल उमड़ते रहे। बुधवार सुबह भी आसमान में बादल छाए रहे, तेज हवा चलती रही। बादलों के उमड़ने से मौसम में ठंडक महसूस की गई। वहीं बारिश के आसार भी बन गए। मौसम के बदले मिजाज को देख किसानों की चिंता बढ़ गई क्योंकि क्षेत्र में आलू की खुदाई का कार्य चल रहा है। सरसों की फसल पकने लगी है ऐसे में यदि बारिश होती है तो सरसों को नुकसान होगा। जिला कृषि अधिकारी बबलू कुमार ने बताया कि मौसम में बदलाव का दौर चल रहा है। ऐसे में हल्की बारिश की संभावना बनी है। जि...