शामली, फरवरी 4 -- मौसम के बदलते मिजाज से आलू उत्पादक किसानों के चेहरे पर चिन्ता की लकीरे साफ तौर पर दिखाई दे रही है रूक रूक कर हो रही हल्की बारिश से हालाकि अभी तैयार फसल को कोई नुकसान नहीं हुआ है परन्तु मौसम विभाग द्वारा आगामी दिनों मे भारी बारिश व ओलावृष्टि की चेतावनी से आलू की फसल को भारी नुकसान की संभावना विशेषज्ञ किसानो द्वारा व्यक्त की जा रही है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश का जलालाबाद कस्बा आलू उत्पादन में बड़ा मकाम रखता है यहां के लगभग 14 हजार बीघा रकबे मे आलू की तैयार फसल लहलहा रही है, दो दिन से शुरू हुई हल्की बारिश से हालाकि अभी फसल को कोई नुकसान नहीं हुआ है अधिक बारिश हुई तो आलू में गलन पैदा हो सकती है जिससे आलू की रिकवरी प्रभावित हो सकती है ऐसी स्थिति मे आलू के भंडारण पर खासा असर पड सकता है। क्षेत्र मे आलू उत्पादन का 50 फीसदी तक हिस्स...