समस्तीपुर, अप्रैल 10 -- समस्तीपुर। जिले में गुरुवार की सुबह से ही मौसम के बदले मिजाज एवं तेज हवा ने चैत महीने की गर्मी में ही ठंड का एहसास दिला दिया। आकाश में उमड़ते घुमड़ते बादल के कारण दिन में ही चारों तरफ अंधेरा छा गया। इसके बाद शाम में लगभग एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई। इससे कई प्रखंड में खेतों में पके गेहूं की फसलों को नुकसान हुआ। वहीं अन्य फसलों को इस बारिश से लाभ हुआ। ताजपुर में कोल्ड स्टोरेज चौक, फल मंडी आदि जगहों पर सड़क किनारे पानी लग गया। अचानक की इस पहली बारिश में बाजार में लोग भींगते हुए खरीदारी करते और सड़क पर आवागमन करते नजर आए। कुछ लोग बरसाती में भी नजर आए। गर्मी के मौसम की पहली बारिश से सड़कों की धूल मर गई। बारिश से खेतों में लगी सब्जी एवं मक्के की फसल को भी फायदा हुआ है। किसानों को एकाध हफ्ते के लिए पटवन से राहत मिली है। मौसम म...