बरेली, जून 15 -- तापमान में हो रहे उतार चढ़ाव का असर सेहत पर पड़ रहा है। बुखार, डायरिया और त्वचा की बीमारियों के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिले में 81 केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में बुखार, पेट दर्द, उल्टी, दस्त के साथ ही खुजली, शरीर पर लाल चकत्ते पड़ने जैसी परेशानी वाले मरीजों की संख्या अधिक रही। मेले में लोगों को मलेरिया, डेंगू के साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीकों की जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...