हाजीपुर, मार्च 7 -- बोले हाजीपुर : मौसम का साथ और सरकार का सहयोग मिले को आधी आबादी छूएगी बुलंदी वैशाली जिले में शहद उत्पादन से जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर, सक्षम और सशक्त बनने का काम कर रही हैं। मधु उत्पादन के जरिए क्षेत्र में ही नहीं जिला स्तर पर पहचान बना रहीं महिलाएं कहती हैं कि मौसम का साथ और जिला प्रशासन का सपोर्ट मिले तो हमलोग शहद उत्पादन में नया कीर्तिमान बना सकती हैं। यह कहना है महुआ के मिरजानगर गांव में मधु उत्पादन करने वाली महिलाओं का। यहां की करीब 250 महिलाएं मधु उत्पादन से जुड़ी हैं। उन्हें इसके लिए ट्रेनिंग भी ले रखी है। बोले हाजीपुर अभियान के तहत आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने गांव की मधु उत्पादक महिलाओं से बातचीत कर उनके दर्द को समझने का प्रयास किया। महिला दिवस की पूर्व संध्या पर शहद उत्पादन से जुड़ी महिलाओं ने शहद उत्पादन मे...