मुरादाबाद, दिसम्बर 16 -- नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में रात से लेकर दिन भर घना कोहरा छाए रहने से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित रहा। सुबह के समय दृश्यता काफी कम रही, जिससे सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। कोहरे और ठंड के कारण लोगों को रोजमर्रा के काम को पूरा करने में परेशानी हुई। कड़ाके की ठंड के चलते स्कूली बच्चे ठिठुरते हुए विद्यालय पहुंचे। मंगलवार मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा। नगर में घने कोहरे के चलते हाईवे व मुख्य मार्गों पर वाहन चालकों ने हेडलाइट जलाकर वाहन चलाए। कई स्थानों पर दृश्यता 20 से 30 मीटर तक सिमट गई, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रही। पुलिस व प्रशासन की ओर से वाहन चालकों से सावधानी बरतने की अपील की गई। कड़ाके की ठंड के चलते सुबह-शाम ठिठुरन बढ़ गई है। लोग अलाव व हीटर का सहारा लेते नजर आए। ठंड का असर बाजारों पर भी पड़ा, जहां सुबह के समय दुका...