पीलीभीत, मार्च 4 -- दिन में धूप और सुबह-शाम सर्दी होने से सामान्य बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा है। सरकारी अस्पताल में दवा लेने पहुंच रहे मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। इससे ओपीडी दो गुनी बढ़ गई है। मरीजों को दवा लिखने के साथ बीमारियों से बचाव की सलाह भी डाक्टर दे रहे हैं। सरकारी अस्पताल के अलावा निजी क्लीनिकों पर भी मरीजों की भीड़ देखी जा रही है। पांच दिन पहले हुई हल्की बारिश के बाद मौसम साफ हो गया है। दिन में धूप निकले से लोगों को गर्मी तो सुबह और शाम सर्दी का एहसास हो रहा है। मौसम में बदलाव होने से सामान्य बीमारी का प्रकोप बढ़ रहा है। इसका अंदाजा नगर की सीएचसी में मरीजों की भीड़ से लगाया जा सकता है। पिछले सप्ताहभर में ओपीडी दो-ढाई सौ हो रही थी जो बढ़कर पांच सौ के पार पहुंच गई है। मंगलवार को बड़ी संख्या में मरीज दवा लेने को पहुंचे। इनमें अ...