लखीमपुरखीरी, जनवरी 29 -- लखीमपुर। मंगलवार को लखीमपुर में मौसम ने अलग-अलग रूप दिखाए। सुबह कोहरे के बाद मंगलवार दोपहर में खिली धूप ने सर्दी से राहत दी, लेकिन सुबह और शाम को चलने वाली शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा दी। दिन भर लोगों को मौसम के इस बदलते मिजाज का सामना करना पड़ा। मंगलवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि दोपहर में धूप के कारण लोगों को थोड़ी राहत महसूस हुई, लेकिन जैसे ही शाम ढली, सर्द हवाओं ने फिर से अपने तेवर दिखाए। करीब आठ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ठंडी हवाओं ने लोगों सर्दी का एहसास कराया। सोमवार की रात कोहरा और पाला ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया था। इसके बाद मंगलवार को सुबह के समय हल्के कोहरे और ठंडी हवाओं के चलते लोगों को काम पर निकलने में खासी परेशानी ...