बिहारशरीफ, जून 23 -- मौसम का मिला साथ तो रायपुर-कोयल बिगहा में धनरोपनी का हुआ श्रीगणेश रहुई के मुर्गियाचक में भी धान की रोपनी में जुट गये हैं किसान यूं ही बारिश होती रही तो जिले में धनरोपनी की रफ्तार होगी तेज फोटो धान खेती : थरथरी के रायपुर कोयल बिगहा में सोमवार को धान की रोपनी करतीं महिला मजदूर। थरथरी, हिन्दुस्तान टीम। मानसून की हो रही बारिश ने खेती-किसानी में तेजी आ गयी है। खेतों में नमी आने के बाद किसान धान की खेती में जुट गये हैं। राहत यह भी कि जिन किसानों ने रोहिणी नक्षत्र में 25 या 26 मई को धान का बीज बोया है, वे अब धनरोपनी करने की तैयारी कर रहे हैं। अच्छी बात यह भी कि सोमवार को थरथरी के रायपुर कोयल बिगहा और रहुई के मुर्गियाचक के कई किसानों ने धनरोपनी का श्रीगणेश भी कर दिया गया है। मानसून यूं ही मेहरबान रहा तो आने वाले दिनों में धनर...