जमशेदपुर, अगस्त 13 -- जमशेदपुर । सुबह से धूप तो थी लेकिन हल्की धूप के साथ आसमान में बादल भी छाए रहे। दोपहर करीब 3 बजे बादल ने घेर लिया और बड़े-बड़े बूंद के साथ बारिश होने लगी। हालांकि बारिश कुछ ही देर हुई लेकिन कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई लेकिन उसके बाद फिर से आसमान में हल्की धूप हो गई। जिसके कारण उमस भी बढ़ गई। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का अनुमान है कि दो-तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही चलेगा और तापमान में कोई खास अंतर देखने को नहीं मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...