मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 7 -- पिछले कुछ दिनों से दिन में गर्मी की मार झेल रहे नगरवासियों को सोमवार को हुई बारिश से बडी राहत मिली है। सोमवार को अल सुबह के समय शहर में हल्की बारिश होने से दो दिन से अत्यधिक गर्मी व उमस से लोगों को बड़ी राहत मिली है। दोपहर करीब 2 बजे आसमान में फिर से घने काले बादल छा गए और तेज हवाएं चली तथा कुछ ही समय बाद तेज बारिश हुई। दोपहर में अचानक मौसम खराब होने के बाद हुई तेज बारिश में लोग छाता लेकर जाते दिखाई दिए, वहीं कुछ महिलाएं व लोग भी अपने को भीगने से बचने के लिए पोलिथीन से बचते हुए जाते दिखे। पिछले दो दिनों से गर्मी व उमस के कारण लोग बहुत परेशान थे। दिन में अत्यधिक गर्मी व कड़ी धूप के कारण घर से निकलना भी दूभर हो रहा था। बारिश के होने से लोगों को गर्मी व उमस से बड़ी राहत मिली है। बारिश होने से मौसम में ठंडक भी आ गई है औ...