रांची, मई 18 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में रविवार की शाम अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और तेज हवा के साथ झमाझम बारिश होने लगी। शाम के समय अचानक बारिश होने से सब्जी व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। इस दौरान राशन सामग्री और सब्जी की खरीददारी करने निकले लोग बारिश के कारण काफी देर तक जहां- तहां छिपे रहे। बाद में बारिश होने के बाद अपने- अपने घर जा सके। सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि शाम को हमलोगों ने जैसे ही सब्जी की दुकान सजाई, वैसे ही बारिश होने लगी। इससे कोई भी ग्राहक नहीं आ सका। इसके कारण हम सब्जी विक्रेताओं को काफी नुकसान उठाना पड़ा। मौसम हुआ सुहाना : पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में तेज हवा के साथ हुई बेमौसम बारिश से मौसम काफी सुहावना हो गया। 18 मई को पूरे दिन तेज ध...