गढ़वा, अप्रैल 28 -- गढ़वा, हिटी। भीषण गर्मी और लू के बीच रविवार को मौसम का मिजाज बदला। दोपहर बाद आसमान में घने बादल छाए। तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई। कुछ इलाकों में अच्छी बारिश हुई। उससे जिला मुख्यालय सहित सुदूरवर्ती प्रखंडों में भी मौसम सुहावना हो गया। लोगों को गर्मी और लू से राहत मिली। पिछले एक हफ्ते से लू और भीषण गर्मी के कारण लोग बेहाल थे। सुबह नौ बजने के बाद सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी कम हो जाती थी। दोपहर के आसपास सड़कों पर सन्नाटा रहता था। जिलांतर्गत कांडी प्रखंड के दो फीडर लमारी कला व बहेरवा बिजली फीडर में पिछले 9 घंटे से बिजली गुल थी। तपती गर्मी में बिजली गुल रहने से लोगों की परेशानी बढ़ गई थी। विभाग के कनीय अभियंता कमल कुमार ने बताया कि 11 हजार बिजली तार पर पेड़ की डाली टूट कर गिरने से बिजली कटा हुआ है। ठीक करने के लिए बिजली ...