गढ़वा, मई 18 -- गढ़वा, हिटी। शनिवार दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदला। जिलांतर्गत कई सुदूरवर्ती इलाकों में झमाझम बारिश हुई। वहीं जिला मुख्यालय सहित अन्य क्षेत्रों में आसमान में दिनभर बादल छाया रहा। उससे भीषण गर्मी और लू से लोगों को राहत मिली। तापमान में गिरावट आया। भीषण गर्मी और लू के कारण घरों में दुबके लोग बाहर निकल सके। तेज आंधी के कारण सोनतटीय प्रखंडों में मामूली नुकसान हुआ है। बिजली पोल गिरने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। जिलांतर्गत भवनाथपुर प्रखंड मुख्यालय और आसपास के इलाकों में दोपहर बाद अचानक आंधी के साथ बारिश हुई। उससे उमस भरी गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली। प्रखंड क्षेत्रों में कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी व दिन भर चलने वाले लू के थपेड़ों से लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं किसानों का मानना है कि मूंग सहित गरमा साग-सब्जी क...