मधेपुरा, जून 21 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। पिछले दो दिनों से हल्की बारिश और हवा चलने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। किसानों ने धान का बिचड़ा गिराने के लिए खेतों की जुताई तेज कर दी है। पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी से लोगों को जीना बेहाल कर दिया था। किसान डीजल पंप के सहारे सिंचाई कर बिचड़ा गिराने को मजबूर थे। वहीं बारिश होने से किसानों में खुशी देखी गयी। शुक्रवार को सुबह से ही आकाश में बादल छाए रहने के साथ-साथ बूंदाबांदी भी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...