जहानाबाद, अप्रैल 28 -- गेहूं की कटनी और दौनी का कार्य प्रभावित, रात में तेज हवा और हल्की बारिश से मौसम सुहाना तीखी धूप और व लू से लोगों को मिली राहत जहानाबाद, निज संवाददाता। मौसम का मिजाज एकबार फिर बदलने से किसानों के चेहरे पर चिंता साफ दिख रही है। खेत-खलिहानों में तैयार गेहूं की फसल बर्बाद होने का डर सताने लगा है। अप्रैल माह में बार-बार मौसम बदलने से रबी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। गेहूं की फसल को अधिक नुकसान होने की आशंका है। बारिश होने से खेतों में नमी के कारण और दौनी का कार्य पूरी तरह से प्रभावित है। तेज हवा चलने के कारण गेहूं की फसल गिर गई है। जिसके कारण हार्वेस्टर से कटनी नहीं हो पा रही है। वहीं लग्न के कारण मजदूर भी कम मिल रहे हैं। जिसके कारण किसानों की परेशानी बढ़ी हुई है। उपजी फसल खेत-खलिहान में पड़ा हुआ है। हालांकि दो दिन पूर्...