सीवान, अप्रैल 14 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। अभी कुछ किसान गेहूं की कटनी कर खलिहान में जमा किए थे तो कुछ किसान कटनी कराने के बारे में सोच हीं रहे थे कि तीन दिन पहले शुक्रवार को तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश ने किसानों के गेहूं की सफल को बर्बाद कर दिया। शनिवार से किसान भींगे गेहूं के फसल को गिले खेतों से बाहर निकाल सुखाने का काम शुरू किए हीं थे कि रविवार को एक बार फिर से दोपहर बाद आसमान में चारों तरह काले- काले बादल घिर आए और कुछ देर बाद जोरों की हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। वैसे जिले के कई हिस्से में जोरदार बारिश हुई है लेकिन भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र में हल्की बूंदाबूंदी हीं हुई है। लेकिन यह बूंदाबूंदी हीं किसानों को एक बार फिर से मायूस कर दिया है। क्षेत्र के किसान योगेन्द्र प्रसाद, श्रीराम सिंह, वीरेन्द्र सिंह, मोहन सिंह, कमल सिंह,...