रामपुर, जनवरी 22 -- रामपुर। मौसम के बदले मिजाज ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। जनवरी के दौरान कड़ाके की ठंड न पड़ने और सप्ताह भर से तापमान में लगातार बढ़ोतरी होने से गेहूं की पैदावार घटने की आशंका गहरा गई है। कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को फसल का बचाव करने की सलाह दी है। पहले जनवरी के महीने में हाथ कांपते थे, कड़ाके की सर्दी हुआ करती थी, लेकिन अब दोपहर की धूप चुभने लगी है। इन दिनों अधिकतम तापमान 24 डिग्री, न्यूनतम तापमान भी 10 डिग्री के आसपास बना हुआ है। ऐसा मौसम खेती बाड़ी के लिहाज से अनुकूल नहीं है। किसानों का कहना है कि गेहूं की फसल को इस समय चिलिंग आवर्स की जरूरत होती है, ताकि गेहूं के पौधे अच्छे से विकसित हो सके। अगर पारा इसी तरह चढ़ा रहा, तो हमारी पूरी लागत निकालना मुश्किल हो जाएगा क्योंकि पैदावार 15-20 प्रतिशत तक गिर सकती है। हालांकि, ...