अमरोहा, सितम्बर 25 -- गजरौला, संवाददाता। दिन में तीखी धूम तो रात में मौसम में नरमी बीमारी को न्योता दे रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि बदलते मौसम में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो रही है, जिसके चलते सर्दी, खांसी व बुखार आदि बीमारियां पनप रही हैं। सरकारी व निजी अस्पतालों में मरीजों की लाइन लगी हुई है। गजरौला सीएचसी के चिकित्साधीक्षक डा.योगेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार को ओपीडी में 700 मरीज देखे गए। अधिकतर मरीज खांसी, जुकाम, गले में इंफेक्शन और बुखार जैसे मौसमी संक्रमणों से प्रभावित हैं। बदलते मौसम खासकर तापमान में बदलाव से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो रही है। दिन में तीखी धूप तो रात में मौसम नरम हो रहा है। बीमारियों से उपचार के लिए लोग सरकारी व निजी अस्पतालों की ओर रुख कर रहे हैं, जिसके चलते अस्पतालों में मरीजों की भीड़ ल...