गया, दिसम्बर 11 -- अभी ठंड है। कड़ाके की सर्दी से राहत है। दिन में धूप और पछुआ नहीं चलने से ठंड का असर कम है। लेकिन, अगले हफ्ते ठंड के बढ़ने का अनुमान है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 15 दिसंबर के बाद गया जी में भी ठंड बढ़ सकती है और पारा सामान्य से दो से तीन डिग्री नीचे आ सकता है। मौसम वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि चार दिनों में मौसम के मिजाज में विशेष बदलाव का अनुमान नहीं है। तापमान एक डिग्री बढ़ ही सकता है। लेकिन, 13 दिसंबर को पर्वतीय इलाके हिमालय के क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना है। इसके बाद जब यह आगे बढ़ जाएगा तो ठंड बढ़ेगी। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 16 दिसंबर से सर्द तेज पछुआ चलने लगेगी। तब ठंड बढ़ेगी और पारा लुढ़केगा। दिन और रात के तापमान में कमी आएगी। दिसंबर में अब तक कड़ाके की ठंड नहीं, पारा 10 डिग्री से ऊपर ठंड का मह...