नई दिल्ली, अगस्त 18 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में अगले दो दिनों के बीच अच्छी बारिश होने की संभावना कम है। इस बीच तेज धूप निकलेगी और बीच-बीच में हल्के बादलों की आवाजाही भी लगी रहेगी। इसके चलते राजधानी के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं। इस बीच, सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 1.1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। राजधानी के ज्यादातर हिस्सों में सुबह से ही तेज धूप निकली, लेकिन कुछ ही देर बाद हल्के बादलों का आनाजाना भी शुरू हो गया। इस बीच कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई। रिज इलाके में दिन के समय 1.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इस बीच, मानक वेधशाला सफदरजंग में अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से 1.1 डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.7 डिग्री कम है। आर्द्रता ...