नई दिल्ली, मई 26 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में थोड़े-थोड़े अंतराल पर आने वाली आंधी और बारिश के चलते लोगों को मई की तपिश का अहसास नहीं हुआ। मौसम विभाग के आंकड़े बताते हैं कि इस बार मई का पारा सामान्य से लगभग ढाई डिग्री कम है। बचे हुए दिनों में भी झुलसाने वाली गर्मी पड़ने की संभावना नहीं है। दिल्ली में इस बार जनवरी से अप्रैल तक तापमान सामान्य से अधिक रहा। पश्चिमी विक्षोभों के नहीं आने से इस दौरान बारिश नहीं हुई। इसके चलते लोगों को ज्यादा गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा। अप्रैल में ही तीन दिन ऐसे रहे जब राजधानी लू की चपेट में आई, लेकिन मई की शुरुआत में ही मौसम की कई अलग-अलग परिघटनाओं का असर देखने को मिला। थोड़े-थोड़े अंतराल पर दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में तेज धूल भरी आंधी और तेज बारिश देखने को मिल रही है। आमतौर पर मई का महीना...