नई दिल्ली, जून 23 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी के ज्यादातर इलाकों में सोमवार को बादल छाए रहे। इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई। इसके चलते अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। सफदरजंग मौसम केन्द्र ने 4.1 मिमी और लोधी रोड मौसम केन्द्र ने 4.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की है। इसके चलते अधिकतम तापमान में गिरावट का रुख बना रहा। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2.4 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 0.2 डिग्री ज्यादा है। आर्द्रता का स्तर 89 से 60 फीसदी तक रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार और बुधवा...