नई दिल्ली, मई 5 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली में सोमवार को दिनभर छाए बादलों, हल्की बारिश और नमी भरी हवाओं के चलते अधिकतम तापमान में आठ डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को भी मौसम का यह रुख बना रहेगा। विभाग ने तेज हवा के साथ हल्की बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है। दिल्ली में इस बार जनवरी से अप्रैल तक का महीना सामान्य से ज्यादा गर्मियों वाला रहा। अप्रैल में अधिकतम तापमान सामान्य से लगभग ढाई डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। मई की शुरुआत होते ही मौसम ने एकदम से करवट बदल ली है। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में सोमवार सुबह से ही हल्के बादलों की आवाजाही रही। दिन के समय बीच-बीच में सूरज भी निकला। इस बीच पालम, नजफगढ़, पीतमपुरा जैसे कई इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई। दिनभर नमी भरी तेज रफ्तार हवाएं भी...