नई दिल्ली, मई 23 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में हल्के बादल और आंधी-बारिश का दौर अभी बना रहेगा। इसके चलते सप्ताहभर तक दिल्लीवालों को झुलसाने वाली गर्मी से राहत रहेगी। इस बीच, शुक्रवार को दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम रहा। दिल्ली में इस बार मई का मौसम सामान्य से काफी अलग है। जनवरी से अप्रैल तक अधिकतम तापमान लगातार ही सामान्य से ज्यादा बना रहा, लेकिन मई की शुरुआत होते ही मौसम में बदलाव हुआ। नियमित अंतराल पर आने वाले पश्चिमी विक्षोभ, चक्रवाती परिसंचरण और निम्न हवा के दबाव क्षेत्र के चलते बीच-बीच में आंधी और हल्की बारिश हो रही है। इसके चलते हवा में नमी मौजूद है और तापमान लगातार ही नरम चल रहा है। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में शुक्रवार सुबह से ही तेज धूप निकली। हालांकि, मौसम में मौजूद नमी क...