नई दिल्ली, मई 9 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान के 40 डिग्री के पार पहुंचे की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्लीवालों को तेज हवा और बूंदाबांदी से मिलने वाली राहत अब खत्म होने वाली है। इस बीच, शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से लगभग ढाई डिग्री कम रहा। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में सुबह से ही हल्के बादलों की आवाजाही लगी रही। दिन में बीच-बीच में तेज धूप निकली पर बादलों के आने से तापमान बहुत तेजी से नहीं बढ़ा। इस दौरान दिल्ली के पालम जैसे कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी दर्ज की गई। इसके चलते हवा में नमी बनी हुई है और लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अब तापमान में बढ़ोतरी का रुख देखने को मिलेगा। दिन के ज्यादातर हिस्से में धूप निकलने के चलते तापमान मे...